Saturday, December 1, 2018

How to reduce power consumption by LED lights...in hindi

एक सीएफएल(CFL) के स्थान पर एलईडी बल्ब उपयोग करने से 50% पावर की बचत की जा सकती है।।।

कैसे ??
मान लीजिए आप अपने 15X15 sqft कमरे में एक 12वाट की CFL उपयोग करते हैं जो कि लगभग 720 lumens (CFL 1वाट =60lumens)प्रकाश देती है

    720lumens प्रकाश के लिए आपको 7-8वॉट के LED (1वाट LED बल्ब=110lumems) बल्ब की आवश्यकता होगी।

Means अगर आप  12वाट CFL प्रतिदिन 12 घंटे उपयोग करते हैं इसका अर्थ है कि एक माह में आप कुल 12वॉट X 12घंटे X30दिन = 4320वॉट प्रति माह या 4.32यूनिट प्रति माह उपयोग करते हैं। अगर आप 7 रुपए प्रति यूनिट से बिजली बिल देते हैं इसका अर्थ हुआ कि आप एक माह में  34.24 रुपये सिर्फ एक CFL के लिए भरते हैं।।
इसके स्थान पर 7वॉट LED उपयोग करने पर प्रतिदिन 12घंटे उपयोग करने पर प्रतिमाह 2520वॉट य 2.52यूनिट ही खर्च होते हैं। जिसका बिल 7 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से मात्र 17.64रुपये होता है।।

इस तरफ मात्र एक CFL को बदलने पर आप प्रतिमाह बिल में  16 रुपये 60 पैसे की बचत कर सकते हैं।।।

Krishna shrivastava

No comments:

Post a Comment

उम्मीदें अच्छी है या नही ?

कहते हैं कि उम्मीद पर ही दुनिया कायम है मतलब अगर उम्मीदें न हो तो जीना ही संभव नही है क्योंकि हम जिंदा ही उम्मीदों के सहारे रहते हैं, जैसे...